बरहरवा : थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा निवासी इरशाद शेख 32 वर्ष को बरहरवा थाना पुलिस ने सोमवार को छेड़खानी व आर्म्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. मामला बरहरवा थाना क्षेत्र के बटाइल गांव से जुड़ा है. वहीं छेड़खानी मामले को लेकर बटाइल के आक्रोशित ग्रामीणों ने झोला छाप डॉक्टर की पल्सर मोटरसाइकिल को जला दिया. पुलिस ने थाना कांड संख्या 51/14 के तहत इरशाद शेख के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. वहीं कांड संख्या 52/14 के तहत इरशाद की शिकायत पर अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मोटरसाइकिल जलाने संबंधी मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान जोनस टुडू के घर इरशाद शेख का आना-जाना था. डॉक्टरी की आड़ में इरशाद हमेशा आदिवासी महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था. रविवार की शाम को इरशाद शेख मोटरसाइकिल से बटाइल गांव पहुंचा था. ग्रामीण बबलू टुडू ने आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी करने का विरोध किया. मामला बिगड़ते देख इरशाद ने खाली पिस्तौल निकाल कर बबलू टुडू को दिखाते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन बबलू ने पिस्तौल छीन लिया. इस बीच हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने जमा होने लगे.
मामला को बिगड़ता देख इरशाद भाग गया. बाद में ग्रामीणों ने उसकी मोटरसाइकिल को जला दिया. घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. बरहरवा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सअनि विजय कुमार सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और कर मामले की छान-बीन की. साथ ही मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आयी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.