बेंगलूर: रायल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आज कहा कि उनकी टीम यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के साथ उसके मैदान पर भिडने का बेसर्बी से इंतजार कर रही है.
स्टार्क ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस से उसकी मांद में भिडना जल्दबाजी नहीं है. कुछ खिलाडी फार्म में हैं. गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एबी डिविलियर्स भी अच्छा कर रहा है और क्रिस गेल ने भी अपनी थोडी झलक दी है. हम कल उनसे भिडने को तैयार हैं. ’’ स्टार्क ने बीती रात 21 रन देकर दो विकेट हासिल किये. उन्होंने कहा कि अभी तक टूर्नामेंट में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम विपक्षी टीमों को रन बनाने से रोक रहे हैं और कल भी हैदराबाद को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने में सफल रहे. ’’ डिविलियर्स की तारीफ करते हुए स्टार्क ने कहा कि यह शानदार पारी थी. उन्होंने कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स के कठिन परिश्रम के बाद अपनी टीम को जीत की ओर बढते देखना शानदार था. खिलाडियों ने शानदार आल राउंड खेल दिखाया और इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है. ’’