नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर चुनावी सभा के दौरान एक युवक ने जूता से हमला करने की कोशिश की. रविवार को इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में मोदी ने जैसे ही रैली की शुरुआत की एक युवक ने उन पर जूता फेंक कर हमला बोला, हालांकि जूता काफी दूर जाकर गिरा. गुस्साये भाजपा कार्यकार्ताओं ने जूता फेंकने वाले युवक को पकड़ कर सभा स्थल से बाहर कर दिया. कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर धुनाई कर दी.
जूता फेंकने वाले सख्स को पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मोदी पर हमला करने वाला वह सख्स चित्रकूट का रहने वाला है और वह हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करता है.गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे और इसी समय भाजपा से नाराज सख्स ने मोदी पर जूता से हमला बोला.