फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) : मंच की पृष्ठभूमि पर लगी भगवान राम की तस्वीर के समक्ष नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि में रहने वालों से कहा कि चुनावी वायदे पूरा नहीं करने के लिए वे कांग्रेस तथा उसका समर्थन करने वाले दलों को सबक सिखाएं.
अयोध्या में विवादित स्थान पर राम मंदिर बनाए जाने संबंधी पार्टी के पसंदीदा मुद्दे का मोदी ने कोई जिक्र नहीं किया.हालांकि कांग्रेस, सपा, बसपा को हराने और भाजपा को जिताने के लिए कई बार भगवान राम का सहारा लिया.
अयोध्या फैजाबाद जिले में ही स्थित है.लोगों को 10 करोड़ नौकरियां मुहैया कराने संबंधी सत्तारुढ दल के वादों का जिक्र करते हुए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा, यह भगवान राम की भूमि है जहां लोग प्राण जाये पर वचन न जाये में भरोसा करते हैं. क्या आप उन्हें माफ कर सकते हैं जिन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया?
मोदी ने यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, मैं सरदार पटेल की धरती से आया हूं. आज हिन्दुस्तान में कहीं पर भी मां-बेटे की सरकार के राज में सरदार पटेल का नामोनिशान नहीं है. एक परिवार के नाम पर नेहरु, राजीव, इन्दिरा, सोनिया, राहुल के नाम पर चार-पांच हजार योजनाएं चल रही हैं लेकिन पटेल के नाम को मिटा दिया गया है.
उन्होंने कहा, इतने बड़े महापुरुष के साथ हुए अन्याय का जवाब देना मैंने तय कर लिया है. उनके सपनों को पूरा करने के लिये मैं आज आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. मोदी ने कहा कि वह गुजरात में पटेल का दुनिया का सबसे उंचा स्मारक बनवा रहे हैं जो अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुना उंचा होगा. वह ऐसा काम करने जा रहे हैं जिस पर हर नागरिक गर्व करेगा.
मोदी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि मां-बेटे की सरकार में न तो जय जवान है और न ही जय किसान. देश में पाकिस्तान के सिपाही आकर हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते हैं और दिल्ली की सरकार कुछ नहीं करती. देश में युद्ध में जितने जवान मरे हैं, उससे ज्यादा 10 साल में किसानों ने आत्महत्या की है. डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की है.
मोदी ने कहा जिस देश में डेढ़ लाख से अधिक किसानों की आत्महत्या की हो वहां मां-बेटे की सरकार को जवाब नहीं देना है. इनका नारा है मर जवान मर किसान. अब किसान और जवान को मरने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, हमने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा है कि किसान को समर्थन मूल्य के नाम से जो लूटा जाता है, वह लूट बंद होगी.
किसान बेचारा लाख रुपये का माल 20 हजार रुपये में दलालों के हाथ बेचकर घर आ जाता है. हमने तय किया है कि अब समर्थन मूल्य का एक फार्मूला होगा उसके अनुसार ही समर्थन मूल्य तय होगा. मोदी ने कहा, किसान को जो उपज पर खर्च हुआ होगा, उसका योग किया जाएगा. उस पर 50 प्रतिशत मुनाफा लगाया जाएगा, जो रकम बनेगी वह समर्थन मूल्य होगा. तब किसान को आत्महत्या नहीं करनी पडेगी. अगर मेरे देश के किसान मेरी भारत मां को हरियाली से रंगता है तो मेरी सरकार उसकी जेब को भी हरे नोटों से भर देगी.
उन्होंने कहा, दिल्ली में मां-बेटे की सरकार ने वर्ष 2009 में अपने घोषणापत्र यानी धोखापत्र में लिखा था कि सरकार आने पर 100 दिन में महंगाई कम करेंगे. आप बताइये कि क्या महंगाई कम हुई. आप बताइये कि महंगाई मुद्दा है या नहीं. वे जवाब नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनका अहंकार सातवें आसमान पर है. वे खुद को जनता के प्रति जवाबदेह नहीं मानते.