भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों की मापी होगी और टैक्स का पुनर्निर्धारण किया जायेगा. जून से मापी का काम शुरू हो जायेगा और छह महीने में मापी का काम पूरा हो जायेगा. इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके तहत शहर के सभी घरों की मापी की जायेगी. मापी निगम के इंजीनियर व कर्मचारी नहीं बल्कि घर मालिक खुद करेंगे. मापी करने के बाद घरों के मालिक निगम द्वारा दिये गये फार्म को भर कर निगम में जमा कर देंगे.
भरे गये फार्म के आधार पर निगम के कर्मचारी घरों की जांच कर रिपोर्ट बनायेंगे. अगर किसी ने अपने घर की मापी को नहीं करायी, तो जांच के
बाद पता चलने पर उनको पांच हजार जुर्माना भरना पड़ेगा. सालों से नहीं हुआ था री असेसमेंट.
कई साल से निगम के द्वारा निगम क्षेत्र के घरों की मापी नहीं करायी गयी थी. कई बार मापी की बात हुई थी लेकिन मापी नहीं हुई थी. जिस कारण पहले निर्धारित टैक्स के आधार पर होल्डिंग देते आ रहे हैं. टैक्स प्रभारी मो रेहान खां ने बताया कि निगम द्वारा 64 हजार आवासीय मकान से टैक्स
वसूला जाता है. जून से इसकी मापी कराने से इसका दायरा और बढ़ेगा.