धनबादः धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर से गुजरी एनएच 32 की सड़क एक बार फिर से रबर की बनायी जायेगी. इसके लिए प्रपोजल मुख्यालय को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद संवेदक को यहां रबर की सड़क बनाने होंगे. एनएच का काम देख रहे पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एमएम झा ने बताया कि मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही टेंडर में बदलाव किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज के पास सामान्य रुप से सड़क का नवीकरण किया जायेगा. पुल मरम्मत या इस तरह का कोई काम टेंडर में नहीं है. फिलहाल सड़क कपुरिया तक बनायी जायेगी.
बेकारबांध में सड़क फिर स्लिप
पूजा टॉकिज के पास फिर से सड़क स्लिप कर गयी है. बीच सड़क में दरारें आ गयी है. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने इसे फिर से मरम्मत करने की बात कही है. ज्ञात हो कि फरवरी-मार्च में यहां सड़क बनायी गयी थी. लेकिन बीच में सड़क स्लिप कर गयी थी, जिससे दरारें आ गयी थी. आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद सड़क की भराई करायी गयी थी. लेकिन एक बार फिर से उसी जगह पर सड़क स्लिप कर गयी है.