7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर में सरेशाम फायरिंग व बमबाजी

एफ रोड में शाम सात बजे बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फैलायी दहशत, दो घायल, टीएमएच में भरती आदित्यपुर : रविवार की शाम करीब सात बजे तीन मोटरसाइकिलों से आये आधा दर्जन अपराधियों ने आदित्यपुर बस्ती के मुख्य मार्ग पर एफ रोड के पास खड़े गुमटी बस्ती निवासी बजरंग सोनकर व दिंदली बाजार निवासी […]

एफ रोड में शाम सात बजे बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फैलायी दहशत, दो घायल, टीएमएच में भरती

आदित्यपुर : रविवार की शाम करीब सात बजे तीन मोटरसाइकिलों से आये आधा दर्जन अपराधियों ने आदित्यपुर बस्ती के मुख्य मार्ग पर एफ रोड के पास खड़े गुमटी बस्ती निवासी बजरंग सोनकर व दिंदली बाजार निवासी छोटू राम पर बम व पिस्तौल से हमला कर दिया. इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गये. दोनों को टीएमएच में भरती कराया गया है.

हमला के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गयी. वहां पर वातावरण में काफी देर तक बारूद की गंध फैली हुई थी. सड़क के दोनों ओर की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयी. घटनास्थल पर पुलिस को जमीन पर पड़ी एक लोडेड पिस्तौल व घटनास्थल से कुछ दूरी पर भाग रहे अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी एक टीवीएस अपाची बाइक (संख्या जेच05एक्स9688) मिली. इस कांड के पीछे बस्ती के ही कादिम, जाकिर, साबिर, मेंहदी व चौधरी आदि के नाम आ रहे हैं.

जमशेदपुर पुलिस भी पहुंची रैफ को भी बुला लिया

घटना की सूचना मिलने पर आदित्यपुर के अलावा आरआइटी, गम्हरिया व कांड्रा थाना की पुलिस पहुंची. देर रात जिला के एसपी एमएम लाल, एसडीपीओ नरेश कुमार, जमशेदपुर के डीएसपी केएन चौधरी व गोलमुरी थाना प्रभारी मो नेहालुद्दीन भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को भांपते हुए यहां रैफ के जवानों को भी बुला लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मिले पिस्तौल की जांच की और पूरे क्षेत्र व दिंदली बाजार का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें