धनबादः रविवार को आसमान से राहत की बारिश हुई. दोपहर बाद तेज आंधी आयी. पहले ओला वृष्टि, फिर रूक-रूक कर बारिश हुई. गरमी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. अरसे बाद हुई ओला वृष्टि का लोगों ने जम कर आनंद उठाया. शाम को भी दो-तीन चरणों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां लगभग चार-पांच एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश के कारण आज तापमान में दो डिग्री की कमी आयी. आज हवा की रफ्तार 17 एमबी प्रति घंटा रही.
अभी छाये रहेंगे बादल : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. मंगलवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है. गुरुवार व शुक्रवार को आसमान साफ रहेंगे. इसके बाद फिर से बादल छाये रहने की संभावना है. हालांकि आसमान में बादल रहने के बावजूद गरमी से कोई खासा राहत मिलने की संभावना नहीं है. सोमवार से शनिवार तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहने का अनुमान है.