नयी दिल्ली: असम में भडकी सांप्रदायिक हिंसा के लिए कांग्रेस द्वारा नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराए जाने हैरानी और गुस्सा जताते हुए भाजपा ने आज कहा इससे बडा झूठ और नहीं हो सकता और आरोप लगाया कि इसके लिए वहां का ‘‘निक्कमा कांग्रेस प्रशासन, कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल’’ जिम्मेदार है.
भाजपा के प्रवक्ता एम जे अकबर ने यहां कहा, ‘‘मोदी ने असम में अवैध प्रवासियों की बात की है जो सही है. मीडिया भी जब वहां के बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात करता है तो इसी शब्द का प्रयोग करता है. इसके लिए यही शब्द उपयुक्त है.’’ उन्होंने मोदी द्वारा असम में अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाने को जायज ठहराते हुए कहा, ‘‘कुछ ही हफ्तों में मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वह अवैध प्रवासियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो नाराजगी क्यों.’’ पार्टी प्रवक्ता ने सवाल किया, ‘‘क्या अवैध प्रवासी को वैध प्रवासी बना दें? मुल्क ऐसे नहीं चलेगा.
मुल्क कानून से चलेगा. सडी हुई राजनीति ने नहीं.’’उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 14-15 साल से असम में कांग्रेस सरकार है, लेकिन उसने अवैध प्रवासियों के मसले को सुलझाने की तिनका भर भी कोशिश नहीं की, ‘‘क्योंकि विभाजन की राजनीति से उसे फायदा होता है.’’ अकबर ने कहा कि असम हिंसा के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराने से बडा झूठ और नहीं हो सकता है. यह झूठ की राजनीति है.
उन्होंने कहा, लेकिन जनता सचाई को जानती है. इसी सचाई के चलते वहां की जनता मारे गए लोगों को दफना तक नहीं रही है. वह मांग कर रही है कि जब तक असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई घटनास्थल पर नहीं आते वे मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि असम पहले भी ऐसी हिंसा का शिकार रहा है जिसके कारण वहां आज कई शरणार्थी शिविर चल रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही है.