13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुट निर्माण प्रतियोगिता में बच्चे पुरस्कृत

गया: हंसराज पब्लिक स्कूल व पिडिलाइट के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल के गया व बोधगया शाखा में ताज (मुकुट) निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अव्वल हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनीष रूखैयार ने किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र व छात्रओं […]

गया: हंसराज पब्लिक स्कूल व पिडिलाइट के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल के गया व बोधगया शाखा में ताज (मुकुट) निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अव्वल हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.

प्रतियोगिता का उद्घाटन हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनीष रूखैयार ने किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र व छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता में बच्चों ने कला के एक से बढ़ कर एक नमूने पेश किये. किसी बच्चे ने मुकुट को सितारों से सजाया, तो किसी ने रंग-बिरंगे फूलों से. राजकुमार व राजकुमारी बने बच्चों को विद्यालय के गया शाखा के उप प्राचार्य ललन कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में कक्षा एक के शुभ व नूर, कक्षा दो के सुशील व खुशी, कक्षा तीसरी की हबीबा व आयुष, कक्षा चार के अविनाश व सोनाली, कक्षा पांच के नंदिता व सौरभ, कक्षा छह की तन्नू व नैन्सी, कक्षा सात के अभिषेक व रोहित, कक्षा आठ की सान्या व आदित्य, कक्षा नवमी के हेमंत व नीतू और दसवीं कक्षा की रुचि व अक्षय विजेता घोषित किये गये.

पिडिलाइट के मार्केटिंग इंचार्ज (बिहार) संतोष कुमार सिन्हा भी इस मौके पर उपस्थित थे. विद्यालय के बोधगया शाखा में स्कूल की प्राचार्या नंदिता सिन्हा ने बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने बच्चों की खूब सराहना की. इस शाखा में कक्षा एक के सुमित व गिन्नी, कक्षा दो की खुशी, नीतीश व आयुष, कक्षा तीन के दीपक, महिमा व स्वाति, कथा चार के मंजीत, चेतना, आर्यन, इशा व काजल, कक्षा पांच की निशा व आनंद राज, कक्षा छह की कुमारी प्रियरत्ना व कोमल, सातवीं की भावना व साहिल और कक्षा आठवीं के अनिकेत को विजेता घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें