हल्दिया: केंद्र में किसी सांप्रदायिक शक्ति को सत्ता में नहीं आने देंगे, क्योंकि अगर इस प्रकार की शक्ति केंद्र में आयी, तो इससे पूरे देश का नुकसान होगा. ये बातें शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के तमलुक व कांथी लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी व शिशिर अधिकारी के समर्थन में नंदीग्राम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी कागज के शेर हैं. उनकी बातों में कोई दम नहीं है.
अगर उनमें हिम्मत है, तो वह रॉयल बंगाल टाइगर से लड़कर दिखायें. गुजरात को जिस प्रकार से विकास का मॉडल बताया जा रहा है, वह सिर्फ कागज तक ही सीमित है. नरेंद्र मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल से लोगों को बांग्लादेश भेजना चाहते हैं. अगर उनके पास हिम्मत है, तो वह यहां के लोगों को हाथ लगाकर दिखायें.
बंगाल से किसी को कहीं नहीं भेजा जायेगा. वहीं, नंदीग्राम के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदीग्राम की धरती उनकी जान है. आज भी जब वह इस धरती पर आती हैं, तो पिछली घटनाओं को याद कर उनकी आंखें भर आती हैं. आज भी यहां के दर्जनों लोग अपने घर नहीं लौट पाये हैं, इस दर्द को वह कभी नहीं भूल पायेंगी. दोपहर दो बजे करीब हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नंदीग्राम सभा में पहुंचीं. मौके पर तृणमूल से तमलुक लोकसभा सीट के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी, कांथी के उम्मीदवार शिशिर अधिकारी, जिला परिषद की अध्यक्ष मधुरिमा मंडल व सह अध्यक्ष शेख सूफियान सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.