रामगढ़ : छत्तर मांडू स्थित निर्माणाधीन जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण शनिवार को झारखंड उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीश एस चंद्रशेखर व प्रशांत कुमार ने किया. न्यायाधीशों के साथ हजारीबाग के जिला व सत्र न्यायाधीश नागेश्वर प्रसाद भी थे. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार राणा ने न्यायाधीशों को विस्तार से भवन के संबंध में जानकारी दी तथा कहा कि 14 जुलाई तक भवन निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व जिला जज ने घूम कर पूरे निर्माणाधीन रामगढ़ जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार ने कहा कि जिला न्यायाधीश व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आवास तक पहुंच पथ का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में काफी परेशानी होगी. साथ ही जिला जज के आवास से सटे सरना स्थल को सुरक्षा मानकों के अनुरूप सही नहीं बताया. साथ ही कोर्ट हाजत के सामने बार एसोसिएशन को दिये जा रहे जगह को भी सुरक्षा के ख्याल से न्यायाधीशों ने उचित नहीं बताया. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर न्यायाधीशों ने कहा कि जब भवन निर्माण विभाग द्वारा भवन को हस्तांतरित कर दिया जायेगा.
उसके बाद सरकार से विभिन्न पदों के लिए पद सृजित करने के लिए पत्र भेजा जायेगा. सरकार जितनी जल्दी पद सृजित कर देगी. उतनी ही जल्दी कोर्ट रामगढ़ में काम करने लगेगा. बाद में हजारीबाग के जिला व सत्र न्यायाधीश नागेश्वर प्रसाद से रामगढ़ जेल के पहुंच पथ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राशि का आवंटन ग्रामीण कार्य विभाग को कर दिया गया है. 16 मई से कार्य प्रारंभ हो जायेगा तथा समय पर पहुंच पथ बन कर तैयार हो जायेगा.