बेतियाः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. कहीं से कांग्रेस मैदान में नहीं है. इसलिए डर कर प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम का घोषणा नहीं की. लालू चुनाव लड़ नहीं सकते. नीतीश चुनाव लड़ेंगे नहीं. अकेले मैदान में मोदी हैं. इसलिए हर तबके के लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
श्री पासवान शनिवार को योगापट्टी प्रखंड परिसर मैदान में वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सतीश चंद्र के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गोधरा कांड पर कहा, अब लोगों को इसे भूलने की जरूरत है.
जब देश के सभी दंगों को लोग धीरे-धीरे भूल गये, तो एक युग बीतने के बाद गोधरा कांड को क्यों नहीं भूल सकते? लोजपा सुप्रीमो ने कहा, 2005 के विधानसभा चुनाव में मुसलमान मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गयी तो अपने को अल्पसंख्यकों का रहनुमा बताने वाले लालू एवं नीतीश मुसलमान को क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनाए?