खगड़ियाः जदयू के प्रदेश महासचिव अरुण यादव के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
-पूर्व विधायक के बयान पर पुलिस ने की कार्रवाई
राजद प्रत्याशी पति रणवीर यादव पर एक मई को मानसी थाने में तिसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके पूर्व भी उन पर चुनाव के दौरान दो मामला दर्ज किया गया था. वहीं एक मई को जदयू के प्रदेश महासचिव अरुण यादव के बयान पर दर्ज किया गया है.
श्री यादव द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि वे अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जा रहे थे कि पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उनको धमकी देने लगे. जिससे वे लोग किसी तरह जान बचाकर बूथ से घर भाग कर आये. इधर, पूर्व विधायक रणवीर यादव के बयान पर भी मानसी थाने में ही जदयू के प्रदेश महासचिव अरुण यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन आया था. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.