नानपुर, सीतामढ़ीः राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, अब तक जितने सीटों के लिए चुनाव हुए हैं, वहां से उनकी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं. सीतामढ़ी से राजद प्रत्याशी सीताराम यादव को सहयोग करें.
श्री प्रसाद ने कहा, मोदी के लोग कहते हैं कि जो नमो को वोट नहीं देगा, उसे पाकिस्तान भेज देंगे. यूपीए की सरकार बनेगी तो वे सभी दंगाइयों को पाकिस्तान भेज देंगे. श्री प्रसाद शुक्रवार को प्रखंड के रायपुर हाई स्कूल के परिसर में राजद प्रत्याशी सीताराम यादव के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. समय के अभाव के चलते राजद सुप्रीमो मात्र ढाई मिनट में अपना संबोधन समाप्त कर कूच कर गये.
वे तकरीबन 1:35 बजे सभा स्थल पर आये और 1:42 बजे चले गये. सभा को परिहार विस के पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम अंसारी, नानपुर प्रमुख रिंकू कुमारी, मछुआ समिति,नानपुर के सचिव सज्जन सहनी, पूर्व जिला पार्षद अमजद अली, पूर्व विधायक सूर्यदेव राय व राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने भी संबोधित किया.