17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के पाकिस्तान के साथ संबंध खराब हुए हैं : जेम्स जोंस

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोंस ने कहा है कि अफगानिस्तान संघर्ष के चलते अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध खतरनाक ढंग से खराब हुए हैं. सेवानिवृत्त जनरल जोंस ने अफगानिस्तान संकट के हल में पाकिस्तान की भूमिका को महत्तवपूर्ण बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में इस्लामाबाद […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोंस ने कहा है कि अफगानिस्तान संघर्ष के चलते अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध खतरनाक ढंग से खराब हुए हैं. सेवानिवृत्त जनरल जोंस ने अफगानिस्तान संकट के हल में पाकिस्तान की भूमिका को महत्तवपूर्ण बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में इस्लामाबाद और अमेरिका के बीच विश्वास में कमी आई है.

जोंस ने कल अफगानिस्तान पर एक कांग्रेस में एक सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते बिगडने के अनगिनत कारण हो सकते हैं लेकिन अफगानिस्तान युद्ध के मुद्दे पर हमारे संबंध बुरी तरह खराब हुए हैं.’’ जोंस ने कहा, ‘‘विश्वास में कमी ने दोनों देशों के बीच भविष्य को लेकर अनिश्चितता को और बढाया है. इससे किसी का भी भला नहीं होगा और बाकी शामिल सभी पक्षों पर भी इसका असर पडेगा.

दोनों देशों के साझा व्यापारिक, आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा हित जुडे हुए हैं.’’ इस संबंध में जोंस ने सुझाव देते हुए अफगानिस्तान-पाकिस्तान पारगमन व्यापारिक समझौते को मजबूत करने तथा पाकिस्तान के साथ अंतरसीमाई एवं क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग बढाने बल दिया.

जोंस ने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रशासन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोनों को ही उच्च प्राथमिकता देते हुए बातचीत करने की जरुरत है क्योंकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ही अपनी सीमा पर बढती आतंकवादी, कट्टरवादी और उपद्रवी गतिविधियों से जूझ रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें