चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज बेंगलूर-गुवाहाटी ट्रेन में यहां सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए दो बम विस्फोटों के मामले की सीबी सीआइडी से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं. इन विस्फोटों में एक महिला यात्री की मौत हो गयी है.
घटना की निंदा करते हुए जयललिता ने लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें आतंकित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जयललिता ने एक बयान में कहा, मैं विस्फोटों की कडी निंदा करती हूं. मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस के साथ मिलकर काम करे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. मैंने सीबी-सीआईडी (सीआईडी की अपराध शाखा) को घटना की जांच करने को कहा है. उन्होंने 22 वर्षीय एक महिला की मौत पर दुख जाहिर किया और घायलों के प्रति संवेदना जतायी.
मुख्यमंत्री ने पीडिता के परिजनों के लिए एक लाख रुपये की राहत राशि की भी घोषणा की. इसके साथ ही गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और मामूली रुप से घायल हुए यात्रियों के लिए 25 हजार रुपये की राशि की घोषणा की है.
आज सुबह हुई इस घटना में एक महिला यात्री मारी गयी तथा 14 अन्य घायल हो गए. इस बीच, तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैय्या ने भी महिला यात्री की मौत पर दुख जाहिर किया. उन्होंने घटना पर शोक जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. माकपा ने भी घटना की निंदा की और पार्टी की राज्य इकाई के सचिव जी रामकृष्णन ने घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की.