धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे विकास सिंह की खोज में अंबिकापुरम स्थित उसके आवास व जय प्रकाश नगर में धनबाद थाना के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापामारी की गयी. विकास नहीं मिला.
पुलिस को विकास के धनबाद में ही होने की सूचना मिली थी. फरवरी में ही पुलिस विकास की संपत्ति कुर्की कर चुकी है. विकास की खोज में पुलिस बिहार के मुंगेर व भागलपुर में भी छापामारी की थी. अंबिकापुरम स्थित विकास के घर में छापामारी के दौरान कमरों की तलाशी ली. विकास के बड़े भाई कांग्रेस नेता नवनीत नीरज के कमरे से 35 कारतूस (थ्री फिफ्टीन) बरामद किये गये. गोली के कागजात व हथियार का लाइसेंस दिखाने के बाद थाने से गोली वापस कर दी गयी.
हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विकास का सहयोगी बरवाअड्डा विज्ञान बिहार कॉलोनी निवासी राहुल सिंह भी फरार है. कुर्की वारंट जारी होने के बाद विकास के करीबी सह सुधीर हत्याकांड के दो अभियुक्त रौशन कुमार व प्रीतम सिंह ने फरवरी माह में कोर्ट में सरेंडर किया था. दोनों को जेल भेज दिया गया.
पुलिस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ सनोज मालाकार को दबोचा था. उसने सुधीर सिंह को गोली मारने के दौरान अपने साथ राजू मालाकार के होने व विकास के इशारे पर घटना को अंजाम देने की बात कही थी. राजू मालाकार (झारुडीह) व बिट्ट सिंह (हाउसिंग कॉलोनी) फरार चल रहे हैं. दोनों के खिलाफ पुलिस कुर्की वारंट हासिल कर चुकी है.