जमशेदपुर: श्रीलेदर्स (साकची) के मालिक आशीष डे की हत्या के मामले में घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे होटल सिटी इन के मालिक विनोद सिंह को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी है.
विनोद सिंह को जमानत मिलने संबंधी आदेश बुधवार को जमशेदपुर नहीं पहुंचा है, लेकिन उसके करीबी लोगों ने जमानत मिलने की पुष्टि की है. शुक्रवार तक जमानत आदेश आने के बाद विनोद सिंह की जेल से रिहाई की संभावना है. 2 नवंबर 2007 को आशीष डे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में बोकारो के जीतेंद्र सिंह उर्फ पप्पू डॉन को गिरफ्तार किया गया था. पप्पू डॉन के नारको टेस्ट में आयी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विनोद सिंह एवं अमलेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले की सुनवाई प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार के न्यायालय में हुई थी.
17 सितंबर 2011 को कोर्ट ने इस मामले में पप्पू डॉन, विनोद सिंह एवं अमलेश सिंह को दोषी करार दिया था तथा विनोद सिंह को कस्टडी में ले लिया था. 21 सितंबर 2011 कोर्ट ने पप्पू डॉन, विनोद सिंह एवं अमलेश सिंह को उम्र कैद की सजा और जुर्माना सुनाया था.सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की गयी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.