मधुपुर: एक महिला को अकेला पाकर घर घुसना अपराधियों को महंगा पड़ा. महिला ने अपनी साहस का परिचय दिखा कर अकेली उन पर टूट पड़ी. वाकया मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदनिया मोहली टांड़ का है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात सबीरन बीबी को घर में अकेला पाकर बंधु पहाड़िया व उसके तीन अन्य साथी घर में घुस आये. इस पर सबीरन ने आव देखा न ताव घर में रखा तलवार उठाया व हमला कर दिया. हमले में जहां बंधु पहाड़िया घायल हो गया वहीं उसके अन्य साथी महिला के उग्र रूप देख भाग खड़े हुए.
वहीं महिलाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से बंधु को पकड़ कर हाथ-पैर बांध दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मारगोमुंडा थाना प्रभारी दल-बल पहुंचे व बुधवार को दस बजे दिन में उसे ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. सबीरन का पति करीम अंसारी मजदूरी करते हैं व घटना की रात वह घर नहीं आये थे. इसी का फायदा उठाते हुए अपराधी घर घुस आये. उधर, आरोपित बंधु को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. सबीरन के पति करीम अंसारी ने इस संबंध में चोरी की नियत से घर में प्रवेश करने का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पूर्व में भी महिला के घर आरोपित बंधु पहाड़िया जा चुका है. गांव में सबीरन की ही साहस की चर्चा सबकी जुबां पर है.