10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया निर्माण सामग्री को पैक कराया

उपायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यो की जांच की कैरो (लोहरदगा) : उपायुक्त परमजीत कौर कैरो प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड एवं पंचायतों से चलने वाली विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए कैरो एवं गजनी पंचायतों में मनरेगा से संचालित अभिलेख की मांग की. पंचायत […]

उपायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यो की जांच की

कैरो (लोहरदगा) : उपायुक्त परमजीत कौर कैरो प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड एवं पंचायतों से चलने वाली विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए कैरो एवं गजनी पंचायतों में मनरेगा से संचालित अभिलेख की मांग की. पंचायत सचिव की अनुपस्थिति के कारण अभिलेख देने में कर्मियों ने असमर्थता जतायी.

उपायुक्त ने पंचायत सचिव के अनुपस्थित होने के कारण की जानकारी लेते हुए कैरो गजनी एवं हनहट पंचायत का अभिलेख रखने वाली अलमीरा को सील कर दिया. बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो से अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली. उपायुक्त प्रखंड कार्यालय से निकलने के बाद बन रहे स्टॉफ क्वार्टर निर्माण स्थल वे पहुंची. निर्माण कार्य असंतोषजनक होता देख उन्होंने बन रहे भवन का इर्ंटा एवं प्रयुक्त किये गये सीमेंट की क्वालिटी संबंधी जानकारी ली.

निर्माण कार्य गुणवत्ता से असंतुष्ट डीसी ने बन रहे दीवार स्वयं धकेला तो दीवार गिर गयी. गिरे हुए ईंट एवं सीमेंट की गुणवत्ता जांच के लिए अभियंता की उपस्थिति में एक बोरे में पैक करा कर रख लिया. उपायुक्त द्वारा भवन में बन रहे सीढ़ी पर भी ईंटा ठोक कर देखा गया, जिससे सीढ़ी टूट गया. कार्य की गुणवत्ता देख उपायुक्त काफी नाराज हुई. प्रखंड परिसर की चहारदीवारी कार्य का भी निरीक्षण उन्होंने किया. इस पर प्रयुक्त ईंट सीमेंट की गुणवत्ता से भी उपायुक्त असंतुष्ट हुई और सैंपल रख लिया. मौके पर उन्होंने बताया कि कार्य को देखने से ही गुणवत्ता में कमी दिखाई पड़ती है. गुणवत्ता जांच के बाद संवेदक एवं कार्य करा रहे अभियंताओं पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद उपायुक्त जामुन टोली में हो रहे पीसीसी पथ का निरीक्षण किया.

इस क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में बना ग्रेड वन पथ को हटा कर संवेदक द्वारा मिट्टी में मोरम डालने के पश्चात पीसीसी ढलाई करवा दिया है. इस सड़क में न तो ग्रेड वन डाला गया है और न ही रोड रोलर चलाया गया है. ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त को लिखित शिकायत किया गया था. उपायुक्त ने निर्माण कार्य देख अविलंब कार्य रोकने का निर्देश दिया. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो, सहायक अभियंता विनोद कुमार राम, कनीय अभियंता शंभु कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें