हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के खेडुआ नदी के पास बुधवार को अवैध शराब लदे एक कमांडर वाहन (बीआर13सी-5683) को पुलिस ने जब्त कर लिया है़ इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है़ चालक बालो पंडित ने बताया कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेडो कला निवासी तुलसी पंडित ने शराब लोड किया था़ शराब सरिया के दिनेश मंडल के यहां उतारा जाना था, तभी पुलिस ने लाइसेंसी शराब विक्रेता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर वाहन को जब्त कर लिया.
इसमें नौ पेटी बीयर व एक पेटी अंग्रेजी शराब का बोतल था़ सरिया थाना प्रभारी ने बताया कि वह गिरिडीह में है़ लौटने के बाद मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़.