दरभंगाः जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम डीएम व एसएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर संयुक्त रूप से जिलेवासियों का आभार जताया है. समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचान पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने बताया कि जिले में कुल 57 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
इसके लिए मतदानकर्मी और मतदान में लगाये गये सभी स्तर के पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही है. इन सबसे अहम यहां के मतदाता हैं, जिन्होंने शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया.
जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी राजीव मिश्र ने जानकारी दी कि जिले में शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 57 प्रतिशत रहा. मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले भर में कुल 27 इवीएम बदले गये. कुल 24 गिरफ्तारी हुई. 23 मोटर साइकिल, एक टेंपो व 1 स्कार्पियो है.