बीजिंग: चीन के मुस्लिम बहुल शिन्जियांग प्रांत की राजधानी उरुम्की के एक रेलवे स्टेशन पर आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में 50 लोग घायल हो गए. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में प्रांत का अपना पहला दौरा समाप्त किया है, उस दौरान देश के शीर्ष नेता ने आतंकवाद के खिलाफ लडने की कसम खायी थी.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, उरुम्की के दक्षिण रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर शाम के वक्त यह विस्फोट हुआ. खबर के अनुसार, स्टेशन के निकास द्वार और बस स्टॉप के बीच रखे सामान के पास यह विस्फोट हुआ.
स्थानीय पुलिस के हवाले से ‘द बीजिंग न्यूज’ ने बताया कि विस्फोट में करीब 50 लोग घायल हुए हैं. पास के एक छात्रवास में रहने वाले व्यक्ति ने पहचान गुप्त रखने का अनुरोध करते हुए ‘‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ से बताया कि उरुम्की के दक्षिण रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर शाम सात बजे यह विस्फोट हुआ. उसी वक्त चेंगदू प्रांत से ट्रेन स्टेशन पहुंची थी.
उसने फोन पर बताया, ‘‘विस्फोट बहुत शक्तिशाली था और संभवत: मौतें भी हुई हैं.. पुलिस ने रेलवे स्टेशन को घेर लिया है और रेल सेवाओं को निलंबित किए जाने की संभावना है.’’