प्रतापगढ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी :सपा: के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि भगवान राम के नाम पर एक बार केंद्र में सरकार बना चुकी भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: दोबारा सत्ता हासिल करने के लिये लोगों को एक बार फिर गुमराह कर रही है.अखिलेश ने विश्वनाथगंज में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि पूरे देश में मूर्तियों के दूध पीने की अफवाह फैलाकर खुराफात करने वाली भाजपा एक बार राम के नाम पर केंद्र की सत्ता हासिल कर चुकी है. इस बार वह फिर लोगों को गुमराह करके सत्ता हथियाना चाहती है.
लोगों को उसके जाल से होशियार रहना होगा. उन्होंने कहा कि विकास के झूठे नारे लगा रहे नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा सिर्फ प्रचार कर रही है जबकि जमीनी काम तो सपा ने ही किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, छात्र-छात्रओं को मुफ्त लैपटाप, गरीब लडकियों की शिक्षा अथवा विवाह के लिये मदद, 108 एम्बुलेंस सेवा जैसी तमाम क्रांतिकारी योजनाएं लागू की हैं जिनसे सीधे तौर पर जनता को फायदा हो रहा है. इन जैसी एक भी योजना मोदी के शासन वाले गुजरात में नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात विकास माडल की खूब बातें हो रही हैं लेकिन कोई यह नहीं बता पा रहा है कि यह माडल आखिर है क्या बला. हवा-हवाई बातों से काम नहीं चलेगा और जनता ऐसे माडल की असलियत जान चुकी है. वह भाजपा के जाल में नहीं फंसेगी.