रांची : झारखंड के मुख्य सचिव का प्रभार सजल चक्रवर्ती को मिल सकता है. सजल चक्रवर्ती के नाम की अनुशंसा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों आरएस शर्मा का तबादला हो जाने के बाद मुख्य सचिव का पद खाली था.
झारखंड में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव खत्म होने के बाद सरकार को राज्य को गति देने की छूट मिल गयी है. लेकिन मुख्य सचिव का पद खाली होने की वजह से विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था.