कराची: पाकिस्तान के सीनियर खिलाडी अब्दुल रज्जाक, शोएब मलिक और कामरान अकमल उन 36 खिलाडियों की सूची में शामिल नहीं है जिन्हें लाहौर में छह मई से गद्दाफी स्टेडियम में शुरु होने वाले एक महीने के ट्रेनिंग शिविर के लिये चुना गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड :पीसीबी: ने हालांकि नासिर जमशेद, यासिर अहमद, इमरान फरहत, तौफि उमर, फैजल इकबाल और मोहम्मद समी को इसमें शामिल किया है. यह शिविर 2015 विश्व कप के लिये बेहतर टीम तैयार करने के लिये आयोजित किया जा रहा है.
पूर्व कप्तान मोइन खान और सदस्य मोहम्मद अकरम की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इन खिलाडियों की फिटनेस परखने के लिये यह शिविर आयोजित किया जा रहा है. मोहम्मद अकरम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के भी मुख्य कोच हैं.
मोइन ने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता इन खिलाडियों का 15 दिवसीय फिटनेस कार्यक्रम कराने की है और उन्हें लक्ष्य दिये जायेंगे. अब से अगर कोई खिलाडी जरुरी फिटनेस के मानक पर खरा नहीं उतरता तो उसके चयन पर विचार नहीं किया जायेगा. ’’