अबुधाबी: राजस्थान रायल्स के सीनियर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने कल कोलकाता नाइट राइडर्स पर सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत का श्रेय जेम्स फाकनेर की गेंदबाजी को दिया जिन्होंने 19वें ओवर में तीन विकेट निकाले थे.
फाकनेर ने 19वें ओवर में सूर्यकुमार यादव : 31 :, राबिन उथप्पा : 0 : और आर विनय कुमार : 0 : को आउट किया. उस समय केकेआर को आखिरी दो ओवर में 16 रन की जरुरत थी.
स्मिथ ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि फाकनेर के उस ओवर ने मैच का पासा पलट दिया. उस समय तक मुकाबला कांटे का था बल्कि केकेआर का पलडा भारी लग रहा था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक ओवर में तीन विकेट गिरने से नये बल्लेबाज के लिये मुश्किल हो गई. जेम्स को कठिन समय पर इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर हमें मैच में लौटाने का श्रेय जाता है.’’