जमशेदपुर: बारीडीह हरिजन बस्ती में मंगलवार को फिर अतिक्रमण हटाने पहुंची टाटा स्टील व जुस्को टीम सहित पुलिस के जवानों पर विरोध जताते हुए स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया, जिसमें सात से अधिक लोग घायल हो गये.
सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर बच्चों, महिलाएं व बुजुर्गो पर लाठी चार्ज करने के विरोध में बिरसानगर के हरिजन थाना में जुस्को के एमडी आशीष माथुर और जीएम कैप्टन धनंजय मिश्र के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. घटना के बाद पुलिस ने अभियान को रोक दिया.
गौरतलब हो कि सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विरोध के बाद टाटा स्टील व जुस्को की ओर से लोगों को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, इसके बावजूद मंगलवार को फिर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंच गयी. पुलिस की मौजूदगी में टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लेकिन टीम ने जबरन अतिक्रमण हटाने की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
ज्ञात हो कि बारीडीह हरिजन बस्ती में सोमवार को तीन घर तोड़े गये थे. मंगलवार को फिर घर तोड़ने को आगे बढ़ रहे बुलडोजर पर हुए पथराव से चालक भाग खड़ा हुआ. बुलडोजर पर हुए पथराव से उसका शीशा टूट गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस और टाटा स्टील-जुस्को की टीम वहां से भाग खड़ी हुई.
वहीं फिर भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटना शुरू कर दिया. सभी को बंदूक के कूंदे और लाठियों से पीटा गया. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी. बाद में पुलिस ने अभियान को रोक दिया और पूरी टीम वापस लौट गयी.