10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम-गोली चला कर केबल लूटा

निरसा: केबल लुटेरों ने पुलिस व इसीएल मुगमा क्षेत्र के सुरक्षा गार्डो की सक्रियता को धता बताते हुए सोमवार की रात खुदिया तीन नंबर खदान से गोली व बमों के धमाके के बीच 20-25 फीट केबल लूट लिया. बम के छींटे से दिलीप कुमार नामक युवक घायल हो गया. पास खड़ा बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो […]

निरसा: केबल लुटेरों ने पुलिस व इसीएल मुगमा क्षेत्र के सुरक्षा गार्डो की सक्रियता को धता बताते हुए सोमवार की रात खुदिया तीन नंबर खदान से गोली व बमों के धमाके के बीच 20-25 फीट केबल लूट लिया. बम के छींटे से दिलीप कुमार नामक युवक घायल हो गया. पास खड़ा बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया.

कैसे दिया लूट को अंजाम : सोमवार की रात लगभग एक बजे 15-20 की संख्या में केबल लुटेरे यहां पहुंचे और पंप के पास केबल काटने लगे. तभी पास की कॉलोनी के शशिकांत सिंह शौच के लिए बाहर निकले. पंप के समीप लाइट जलता देख उन्होंने शोर मचायी. केबल लुटेरों ने उन्हें चुप रहने की हिदायत दी. परंतु श्री सिंह शोर मचाते हुए कॉलोनावासियों को उठाने लगे.

उनकी आवाज सुन दिलीप कुमार भी बाहर निकले. हल्ला होता देख लुटेरों ने दनादन तीन बम पटक दिया. बम के छींटे से दिलीप घायल हो गये. बताया जाता है कि भागने के क्रम में लुटेरों ने दो-तीन राउंड गोली भी चलायी. बम के धमाके से लालू ओझा काबोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया. लुटरों का तांडव करीब 40 मिनट तक चलता रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी निरसा पुलिस काफी देर से यहां पहुंची. कोलियरी प्रबंधन ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मालूम रहे कि रविवार रात राजा कोलियरी में केबल लुटेरों ने 20 फीट केबल काट लिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें