जमशेदपुर: एसएसपी एवी होमकर की गठित पुलिस टीम ने पिछले तीन माह से शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना अजीत दास समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सभी के पास से चोरी की 22 बाइक बरामद की है. आठ बाइक को गिरोह ने लोहरदगा व अन्य आठ को पटमदा और 6 बाइक को शहर में बेचा था. पुलिस ने लोहरदगा और पटमदा से बाइक जब्त कर लिया है. गिरोह के सदस्य मास्टर की के जरिये हीरो होंडा कंपनी की गाड़ियों को निशाना बनाते थे. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने मंगलवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर सिटी एसपी कार्तिक एस, सिटी डीएसपी केएन चौधरी समेत तमाम पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी मौजूद थे.
पूर्व दागियों से पुलिस को मिली सफलता. एसएसपी ने बताया कि एक माह में औसतन शहर से 40 बाइक चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस ने पुराने दागियों को उठाकर छानबीन की. दागियों की निशानदेही पर अजीत दास, रिंकू नाग (दोनों बिरसानगर) के बारे में सुराग मिला. दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद मामले का उदभेदन हो पाया.
चोरी की गाड़ी का नया दस्तावेज भी बनता था .एसएसपी ने बताया कि शहर से गिरोह का सरगना अजीत दास बाइक चोरी करता था. चोरी की बाइक को खोकन गोराई लेकर उसका नंबर प्लेट व स्वरुप बदलने का काम करने के अलावा जाली दस्तावेज बनाता था. अजीत लोहरदगा में बबलू लोहार बाइक दे देता था, जिसके बाद बबलू बाइक को बेच देता था.
सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी. एसएसपी ने बताया कि चोर गिरोह का परदाफाश करने में टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर सुमन आनन, पोटका थाना प्रभारी शैलेंद्र, परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद, दारोगा सृष्टिधर महतो, एएसआई देवीलाल बड़ाइक, प्रशिक्षु दारोगा स्वपन महतो, प्रियंका आनंद, एएसआइ अलाउद्दीन खान, शिलाख तिवारी समेत कई हवलदार को सम्मानित किया जायेगा.