डीएसइ ने दर्जनों विद्यालयों का निरीक्षण किया
बरवाडीह : लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के क्रम में मोरवाई मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षिका एलिस एक्का, सुशीला एक्का व वारिस एक्का अनुपस्थित पायी गयीं, जिन्हें डीएसइ ने निलंबित कर दिया. साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन में सुधार लाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान बढ़निया विद्यालय भी बंद पाया गया. शिक्षक अनुपस्थित थे. यहां एमडीएम भी बंद था. निरीक्षण के क्रम में डीएसइ ने चपरी विद्यालय में पढ़नवाले बच्चों से पूछताछ की. बच्चों ने विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने की बात बतायी. विद्यालय में निमA स्तर पढ़ाई को लेकर यहां कार्यरत सभी शिक्षकों के एक माह का वेतन रोकने का आदेश डीएसइ ने दिया. खुरा मध्य विद्यालय परिसर में अपशब्द लिखा देख डीएसइ ने प्रधानाध्यापक देवधारी राम को जम कर फटकार लगायी.
साथ ही इसे जल्द मिटाने का आदेश दिया. विद्यालय में पढ़ाई का स्तर भी निमA पाया गया, जिसमें सुधार लाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया. बभंडी विद्यालय में विषय पाठिका से पढ़ाई नहीं होने पर प्रधानाध्यापक को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान हौरीलौंग व छेंचा विद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया. डीएसइ के निरीक्षण के दौरान बरवाडीह के अधिकारी साथ नहीं थे.