गोगरी, खगड़ियाः गोगरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम कुंदी गांव निवासी युवक ललन यादव (25) की गोली मार हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार कुंदी गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र ललन यादव दियारा में मकई की फसल का देखभाल कर रहा था. इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हुई हत्या से कई अटकलें लगायी जा रही हैं. इधर, ग्रामीणों की मानें तो पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के सदस्यों ने ही गोली मारी है. घटना स्थल पर एसडीपीओ ने बताया कि सभी मामले की जांच की जा रही है.