9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका:खराब मौसम और तूफान ने ली 29 की जान

वाशिंगटन : अमेरिका के दक्षिण और पूर्व हिस्सों में भयंकर तूफानों की वजह से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी है तथा ऐसे और बवंडरों की आशंका है.नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार खराब मौसम के कारण 7.5 करोड लोगों की जान जोखिम में हैं. सीएनएन और अन्य मीडिया ने खबर दी है […]

वाशिंगटन : अमेरिका के दक्षिण और पूर्व हिस्सों में भयंकर तूफानों की वजह से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी है तथा ऐसे और बवंडरों की आशंका है.नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार खराब मौसम के कारण 7.5 करोड लोगों की जान जोखिम में हैं. सीएनएन और अन्य मीडिया ने खबर दी है कि छह प्रांतों में दो दिनों से खराब मौसम की वजह से मरने वालों की संख्या कल कम से कम 29 हो गयी. सीएनएन के अनुसार अरकांस में रविवार को 17 लोगों की मौत हो गयी जबकि सोमवार को मिसिसीपी में आठ लोगों की जान चली गयी.

अलबामा और जोर्जिया के गवर्नरों ने अपने अपने प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की है. मिसिसीपी के सीनेटर गाइल्स वार्ड ने सोमवार को शौचालय में अपनी पत्नी, परिवार के चार अन्य सदस्यों और अपने कुत्ते के साथ गुजारा क्योंकि तूफान में उनका मकान ध्वस्त हो गया. विलोनिया के पुलिस प्रमुख ब्राड मैकन्यू का कहना है कि शहर में इतनी तबाही हुई है कि पहचान में नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें