14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबाल स्टार नेमार ने कहा,हम सभी बंदर हैं

लंदन : विश्व फुटबाल में नस्लवाद से आजिज आ चुके ब्राजीली स्टार नेमार ने चमडी के रंग, राष्ट्रीयता और मूल के आधार पर नस्लीय छींटाकशी के शिकार खिलाडियों समेत खुद को ‘बंदर’ कहा. बार्सीलोना के डिफेंडर डानी अल्वेस के बचाव में आये नेमार ने हाथ में केला लिये अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली और […]

लंदन : विश्व फुटबाल में नस्लवाद से आजिज आ चुके ब्राजीली स्टार नेमार ने चमडी के रंग, राष्ट्रीयता और मूल के आधार पर नस्लीय छींटाकशी के शिकार खिलाडियों समेत खुद को ‘बंदर’ कहा.

बार्सीलोना के डिफेंडर डानी अल्वेस के बचाव में आये नेमार ने हाथ में केला लिये अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली और लिखा ,‘‘ हम सभी बंदर हैं.’’ फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने सख्त ताकीद की है कि विश्व कप में किसी तरह का नस्लीय पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके बाद से दुनिया भर से फुटबालर नस्लीय छींटाकशी के शिकार अल्वेस का समर्थन कर रहे हैं.

ब्लाटर ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ डानी अल्वेस के साथ कल जो हुआ, वह भडकाउ है. हमें सभी तरह के पक्षपात से लडना है. विश्व कप में यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.’’ यह घटना विलारीयल में स्पेनिश लीग मैच के दौरान हुई. जब अल्वेस कार्नर किक लेने वाले थे, तभी भीड में से किसी ने उनके सामने केला फेंका. अल्वेस ने वह केला उठाया , उसे छीला और एक टुकडा खाने के बाद कार्नर किक ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें