अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच विजय दहिया ने कहा कि खराब फार्म के बावजूद टीम में गौतम गंभीर की जगह को कोई खतरा नहीं है. दहिया ने कहा कि गंभीर टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में फार्म में लौटेंगे. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका खराब फार्म टीम के लिये चिंता का सबब है.
उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘ यदि आप मुझसे पूछे तो गौतम हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फार्म में नहीं है तो यह टीम के लिये चिंता का सबब होता है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन हम उसे जानते हैं और हमें पता है कि वह फार्म में लौटेगा. वह जब रन बनाने लगेगा तो टीम का कायाकल्प हो जायेगा. टीम में उसकी जगह को लेकर कोई बात ही नहीं हो रही. वह सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, हमारा कप्तान भी है और हमें उसकी जरुरत है.’’