20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद के खिलाफ खाता खोलने उतरेगी जीत को तरसती मुंबई

दुबई: आईपीएल सात में जीत को तरस रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस संयुक्त अरब अमीरात में पहले चरण के अपने आखिरी मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज करके खाता खोलने उतरेगी. भारत में टूर्नामेंट का अगला चरण शुरु होने से पहले अपना सम्मान बचाने का मुंबई के पास यह आखिरी मौका है. अब […]

दुबई: आईपीएल सात में जीत को तरस रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस संयुक्त अरब अमीरात में पहले चरण के अपने आखिरी मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज करके खाता खोलने उतरेगी.

भारत में टूर्नामेंट का अगला चरण शुरु होने से पहले अपना सम्मान बचाने का मुंबई के पास यह आखिरी मौका है. अब तक चारों मैच हारकर आठ टीमों की लीग में आखिरी स्थान पर काबिज मुंबई कल के मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है जहां उसका सामना हैदराबाद से है जो चार में से तीन मैच हार चुका है.

टीम में बडे बडे नामों के होने के बावजूद मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया है. रोहित शर्मा, माइक हस्सी, कोरे एंडरसन और कीरोन पोलार्ड एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. अंबाती रायुडू मैच जिताउ पारी नहीं खेल पाये हैं. मुंबई को कल सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो भारत के जहीर खान और हरभजन सिंह को अपना सारा अनुभव लगाना होगा. लसिथ मलिंगा किफायती भी रहे हैं और उन्हें विकेट भी मिले हैं लेकिन बल्लेबाजी क्रम को झकझोर नहीं पाये हैं. मुंबई को गेंदबाजों को एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद के आरोन फिंच और डेविड वार्नर ही टूर्नामेंट में छाप छोड सके हैं. टीम उन पर काफी हद तक निर्भर है और ऐसे में कप्तान शिखर धवन को उनका बोझ कुछ कम करना होगा. मध्यक्रम में लोकेश राहुल, वाय वेणुगोपाल राव और डेरेन सैमी को अहम भूमिका निभानी होगी. गेंदबाजी में डेल स्टेन और भुवनेश्वर कुमार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्र और कर्ण शर्मा ने भी प्रभावित किया है. गेंदबाजों को हालांकि बल्लेबाजों से सहयोग मिलना जरुरी है ताकि वे आईपीएल के सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली टीमों में से एक मुंबई को दबाव में ला सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें