मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एमडीडीएम कॉलेज के पास स्थित एसबीआइ एटीएम से शनिवार को एक महिला का एटीएम बदल कर एक युवक ने 50 हजार की निकासी कर ली.
महिला को मोबाइल पर जब रुपये की निकासी का मैसेज आया तो उसे इसका पता चला. मामले की शिकायत करने सोमवार को पीड़ित महिला मिठनपुरा थाने में पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसका बयान दर्ज करने से इनकार कर दिया. साथ ही बोचहां थाने का मामला बता कर महिला को लौटा दिया.
जानकारी हो कि बोचहां थाना क्षेत्र के बल्थी मुशहरी गांव निवासी मो तमन्या की पत्नी तबस्सुम खातून शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज के पास एसबीआइ एटीएम से पैसे निकालने गयी थी. इसी दौरान एक युवक ने मदद करने के बहाने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया. युवक ने महिला से रुपये नहीं निकलने की बात कह कर एटीएम कार्ड वापस कर वहां से गायब हो गया.
वापस किया गया एटीएम कार्ड मो मोनाजिर के नाम पर जारी है. इसी दौरान शाम में महिला के मोबाइल पर एमआइटी एसबीआइ एटीएम से 20-20 हजार रुपये की निकासी का मैसेज मिला. साथ ही दस हजार रुपये मेसर्स राज ज्वेलर्स के नाम पर ट्रांसफर करने का मैसेज मिला. इसका खाता संख्या 411510040055 है. महिला के संबंधी अहियापुर थाना क्षेत्र के चकबुला गांव निवासी मो जहांगीर ने बताया कि तबस्सुम खातून के पति मो तमन्य मुम्बई में रहते हैं. तब्बसुम दो दिन से थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है.