रांची: आयकर विभाग ने दुबे हॉस्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है. कंपनी के बैंक खाते में एक ही दिन में 1.5 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. यह कंपनी पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के पुत्रों की है.
आयकर विभाग ने जमा करायी गयी राशि और उसे बैंक से लिये गये कर्ज के मद में भुगतान करने के संबंध में जानकारी मांगी है. नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के खाते में एक ही दिन में 1.5 करोड़ रुपये नकद जमा किये गये हैं. इस रकम को कई हिस्सों में जमा कराया गया है.
आयकर ने कंपनी के निदेशकों से यह जानना चाहा है कि खाते में यह राशि कहां से आयी? जबकि कंपनी ने अब तक किसी तरह का कोई काम नहीं किया है. नकद राशि जमा कराने का क्या कारण है? किन-किन लोगों ने खाते में नकद राशि जमा करायी है. कंपनी को अपना पक्ष पेश करने के लिए 15 दिनों का समय मिला है.
होटल व्यवसाय के लिए बनायी थी कंपनी