10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश को गुजरात की तरह जला देंगे : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह कहते हुए नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला कि यदि वह सत्ता में आये तो देश बर्बाद हो जाएगा और अंधेरे में डूब जाएगा. इससे एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें गुजरात का कसाई कहकर उन्हें आडे हाथ लिया था. पश्चिम बंगाल में […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह कहते हुए नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला कि यदि वह सत्ता में आये तो देश बर्बाद हो जाएगा और अंधेरे में डूब जाएगा. इससे एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें गुजरात का कसाई कहकर उन्हें आडे हाथ लिया था.

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के खिलाफ यह हमला करने के साथ ही ममता बनर्जी की पेंटिंग की बिक्री को लेकर उनकी ईमानदारी पर संदेह करने के लिए उनसे (मोदी) माफी की मांग की. तृणमूल कांग्रेस ने इसके अलावा उनकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है.

उन्होंने अपने खिलाफ मोदी के इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने 35 महीने के शासन में राज्य को वाम मोर्चा के 35 वर्ष के शासन से अधिक क्षति पहुंचायी है. ममता ने कहा कि उन्हें विकास को लेकर दंगों के सूत्रधार से ज्ञान नहीं चाहिए.

ममता ने ट्विटर पर कहा, यदि वह सत्ता में आये भारत अंधेरे में डूब जाएगा. हमें दंगों के सूत्रधार से विकास पर ज्ञान नहीं चाहिए. यह इस बात का संकेत है कि संभव है कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रुप में पेश किया जा रहा व्यक्ति यदि सत्ता में आया तो भारत बर्बाद हो जाएगा. मोदी के इस आरोप पर कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं तथा गैर बंगालियों को नजरंदाज करके बंगलादेशियों का बाहें खोलकर स्वागत करती हैं, ममता ने कहा कि उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है.

ममता ने उल्लेख किया कि बंगलादेश से प्रवासी 1971 के इंदिरा..मुजीब समझौते के तहत आये और कहा, मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है. उन्हें नहीं पता कि बांग्ला बोलने का मतलब यह नहीं कि वह बंगलादेशी हो गया.

उन्होंने कहा, भारत में कहीं भी बांग्ला बोलने वाले किसी को भी बांग्लादेशी करार दिया जाता है. यह भेदभाव है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, मोदी बंगालियों और गैर बंगालियों को बांटना चाहते हैं. यह दुखद है. यह निरर्थक है.

उन्होंने कहा, मोदी भारत से बंगालियों का बोरिया बिस्तर बांधना चाहते हैं. वह यह निर्णय करने वाले कौन होते हैं? वह बांटने की राजनीति करते हैं. वह दार्जिलिंग को बांटना चाहते थे. वह अब राज्य में हिंदू और मुस्लिमों को बांटना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया कि ऐसा कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री पर और उनकी ईमानदारी पर सवाल खडा कैसे कर सकता है जिसके हाथ 2002 के गुजरात दंगों में खून से सने हुए हैं.

मोदी की ममता की आलोचना पर तृणमूल कांग्रेस की कडी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर भाजपा ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में पार्टी को जो समर्थन मिल रहा है उसे लेकर पार्टी की घबराहट है. भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका गढ़ हिल जाएगा.

सीतारमण ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस मोदी द्वारा उठाये गए सवालों के जवाब देने से बच रही है. उन्होंने कहा, जो सवाल किया गया था वह पश्चिम बंगाल के हित में है. बौखलायी तृणमूल कांग्रेस को नहीं पता कि जवाब कैसे दे. मोदी ने कल श्रीरामपुर में आयोजित एक रैली में कहा था, आपकी (ममता) पेंटिंग चार लाख, आठ लाख या 15 लाख में बिकती थी लेकिन क्या कारण है कि आपकी पेंटिंग 1.80 करोड़ रुपये में बिकी. मैं कला का सम्मान करता हूं लेकिन कौन व्यक्ति था जिसने पेंटिंग को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदी.

मोदी ने कहा, उनकी पेंटिंग को किसने खरीदा, कितनी कीमत में खरीदा, अचानक उन्हें आपकी प्रतिभा का कैसे पता चला, यह बंगाल के लोग जानना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कल कहा था, गुजरात का कसाई कहता है कि दीदी ने अपनी एक पेंटिंग बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाये. उन्हें यह साबित करना होगा या मानहानि मामले का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. चूंकि पेंटिंग के सारदा से संभावित संबंध पर सवाल खडा किये गए, सारदा फर्जी निवेश घोटाले के प्रमुख आरोपी सुदीप्त सेन ने कहा कि उसने बनर्जी की कोई पेंटिंग नहीं खरीदी.

सेन को जब कोलकाता स्थित श्यामल सेन आयोग कार्यालय में लाया गया तब संवाददाताओं ने उससे पूछा क्या उसने बनर्जी की कोई पेंटिंग 1.80 करोड़ रुपये में खरीदी थी तो उसने कहा, मैंने मुख्यमंत्री की कोई पेंटिंग नहीं खरीदी.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच विवाद में कूद पडे और कहा कि मोदी के आधारहीन आरोप लगाने और निम्न स्तरीय निशाने की रणनीति कोई नहीं नहीं है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ममता उनकी नवीनतम शिकार हैं, हमें इस अशिष्टता के अभ्यस्त हैं.

तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, या तो वह इसे (पेंटिग की बिक्री के संबंध में आरोप) साबित करें या इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे. राय ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि ऐसे निराधार आरोप आचार संहिता का उल्लंघन हैं.

उन्होंने कहा, जिसके हाथ गुजरात दंगे में खून से सने हैं वह हमारे नेता की निष्ठा और ईमानदारी पर संदेह कर रहा है और उन पर निजी हमले कर रहा है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि पेंटिंग की बिक्री से अर्जित राशि या तो दान उद्देश्यों पर खर्च हुई या उससे पार्टी के मुखपत्र जागो बंगला का वित्तपोषण किया गया. उन्होंने कहा, मोदी ने उन पर बहुत ही निम्न स्तर का निजी हमला किया है. निम्न स्तर पर उतरकर उन्होंने राजनीतिक बहस को बदल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें