फतेहपुर : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि अगर उनकी पार्टी जनता के वोट के जरिये ताकतवर नहीं हुई तो मुल्क में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकेगा.
यादव ने यहां सपा प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘देश को अगर साम्प्रदायिक ताकतों से बचाना है तो उत्तर प्रदेश में सपा को मजबूत करें, क्योंकि सपा ही नरेन्द्र मोदी को रोक सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सपा ताकतवर नहीं हुई तो देश की सत्ता में मोदी को आने से कोई नहीं रोक पायेगा.’’ सपा प्रमुख ने कहा कि देश की आजादी से लेकर तमाम क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले मुसलमान विकास की दौड में पीछे हैं. सच्चर समिति की रिपोर्ट से यह बात जाहिर भी हुई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस समिति की रिपोर्ट मिलने के बावजूद मुसलमानों की स्थिति सुधारने के लिये कोई काम नहीं किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी सरकार ने अन्नदाता किसानों की भलाई के लिये कुछ नहीं किया. केंद्र में अगर सपा की सरकार बनेगी तो किसानों और मुसलमानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में घोषणापत्र में किये गये सारे वादे पूरे कर दिये हैं. अब जनता को फैसला करना है कि वह लोकसभा चुनाव में किसे चुनती है. सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘देश में खेती की जमीन सिकुडती जा रही है और वहां आबादी बस रही है. अगर खेतों में उत्पादन कम हुआ तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी और स्थिति बहुत खतरनाक हो जाएगी.’’