रांचीःहर महीने सब्सिडी वाला एक ही घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा. अतिरिक्त सिलिंडर बाजार भाव पर मिलेगा. यह कहना है कि राजधानी के गैस एंजेंसी के संचालकों का. उनका कहना है कि 12 महीने तक सब्सिडी वाला एक-एक सिलिंडर ही देना है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. खास कर उरांव गैस, प्रताप गैस, अदिति गैस व देवी गैस के उपभोक्ता परेशान हैं.
क्या है नियम
सरकार ने सब्सिडी वाले सिलिंडर का कोटा नौ से बढ़ा कर 12 कर दिया है. जरूरत पड़ने पर उपभोक्ता एक ही माह में एक से ज्यादा सिलिंडर ले सकते हैं. कोटा समाप्त होने के बाद ही बाजार भाव पर सिलिंडर लेना होगा.
फरवरी-मार्च के लिए व्यवस्था
सरकार ने सिर्फ फरवरी व मार्च के लिए ही सब्सिडी वाला एक-एक सिलिंडर देने का नियम बनाया था. इसी नियम का हवाला देकर गैस एजेंसियां लोगों को परेशान कर रही हैं.