मेदिनीनगर : कुंड मुहल्ला स्थित पनेरीगली के प्रवीण चौरसिया व जांटी चौरसिया की हत्या कर दी गयी. दोनों के शव रविवार को जीएलए कॉलेज स्टेडियम के बगल में सोनारबांध के पास से मिले. दोनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि दो दिन पूर्व ही दोनों की हत्या की गयी होगी. इस दोहरी हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक प्रवीण चौरसिया के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत कई मामले दर्ज हैं. वह किस गिरोह से जुड़ कर काम कर रहा था, पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
भाई ने 23 को सन्हा दर्ज कराया था : जानकारी के अनुसार, प्रवीण चौरसिया और जांटी चौरसिया 22 अप्रैल को घर से निकले थे. 23 अप्रैल को प्रवीण के भाई रौशन चौरसिया ने शहर थाना में सन्हा दर्ज कराया था. वहीं थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रवीण चौरसिया आपराधिक प्रवृत्ति
का था.
जांटी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, लेकिन प्रवीण के साथ उसकी नजदीकी थी. पुलिस की सूचना के मुताबिक 22 अप्रैल को प्रवीण और जांटी बाइक पर थे. दोनों लस्सी की दुकान से 10 गिलास पैक करा कर साथ ले गये थे.