17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदन बेहरा गांव से मां और बेटी लापता

-रूबी का कोई सुराग नहीं -रूबी के मायके वालों ने दी है थाने में सूचना -प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू -भवानी की लाश का होगा पोस्टमार्टम -दो वर्ष पूर्व रूबी की शादी हुई थी पदनबेहरा निवासी बच्चु के साथ जसीडीहः जसीडीह थाना क्षेत्र के पदन बेहरा गांव से सात माह की पुत्री भवानी के […]

-रूबी का कोई सुराग नहीं

-रूबी के मायके वालों ने दी है थाने में सूचना

-प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

-भवानी की लाश का होगा पोस्टमार्टम

-दो वर्ष पूर्व रूबी की शादी हुई थी पदनबेहरा निवासी बच्चु के साथ

जसीडीहः जसीडीह थाना क्षेत्र के पदन बेहरा गांव से सात माह की पुत्री भवानी के साथ मां रूबी देवी (23) के लापता का मामला सामने आया है. इस संबंध में मोहनपुर के ताराबाद गांव निवासी रूबी कुमारी के पिता अजरुन यादव व चाचा नकुल यादव ने जसीडीह थाने में सूचना दी ही थी कि पुलिस को रूबी की सात वर्षीय पुत्री की लाश मिल गयी. भवानी की लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी है. भवानी की लाश मिलने के बाद से पुलिस भी रेस हो गयी. देर रात तक पुलिस को भवानी का सुराग नहीं मिल पाया है.

पुलिस भी इस बारे में फिलहाल कुछ बता पाने में असमर्थ है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक राममनोहर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. भवानी की लाश मिलने के बाद से छापेमारी तेज कर दी गयी है. रूबी की तलाश जारी है. जानकारी हो कि दो वर्ष पूर्व रूबी का विवाह जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव निवासी विष्णु यादव के पुत्र बच्चु यादव के साथ हुई थी.

इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि रूबी के मायके वालों के बयान पर मामला दर्ज की जायेगी. आगे अनुसंधान में जो सामने आयेगा, उस अनुरुप कार्रवाई होगी. इधर रूबी के परिजनों ने बताया कि नतिनी सहित पुत्री की लापता की बात सुन कर पता लगाने पहुंचे. नतिनी की लाश तो मिल गयी किंतु अब तक रूबी का कुछ पता नहीं चल पाया है. इसकी शिकायत रूबी के मायके वालों ने थाने में दे दी है. पुलिस ने रूबी की सात माह की पुत्री भवानी की लाश कब्जे में ले लिया है. सुबह उसे पोस्टमार्टम में भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें