रायबरेली-नयी दिल्ली: प्रियंका ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे बौखलाए चूहे की तरह दौड रहे हैं और नरेन्द्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि देश को चलाने के लिए 56 इंच के सीने नहीं दिल की जरुरत है. वहीं प्रतिद्वंद्वी पार्टी ने उनके पति को निशाना बनाते हुए एक वीडियो जारी किया.
राबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदों पर आठ मिनट का एक वृत्तचित्र भाजपा द्वारा जारी किए जाने के बाद अपने तीखे हमले में प्रियंका ने कहा कि वह ऐसी ‘झूठी चीजों’ से डरने नहीं जा रहीं, बल्कि उनकी ‘विनाशक’ राजनीति के खिलाफ बोलना जारी रखेगी.
प्रियंका ने रायबरेली में एक रैली को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड रहे हैं. मैं जानती हूं कि वे अपने झूठ का सिलसिला दोहराएंगे. इसमें नया कुछ नहीं है लेकिन उन्हें कहने दीजिए, जो भी वे कहना चाहते हों. मैं किसी से नहीं डरती और नकारात्मक, विनाशक तथा शर्मनाक राजनीति के खिलाफ बोलती रहूंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुप नहीं रहूंगी और मैं (उनके) कुछ और कहने का इंतजार कर रही हूं.’’