11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में 77 जैसे हालात

बेनीपुर, दरभंगाः_ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में सन 77 की स्थिति बन रही है. सांप्रदायिक सौहार्द खतरे में है. देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश चल रही है. हमें इसे रोकना होगा. ये बातें राजद सुप्रीमो ने रविवार को बेनीपुर विधानसभा के बसुहाम खेल मैदान में चुनावी सभा में […]

बेनीपुर, दरभंगाः_ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में सन 77 की स्थिति बन रही है. सांप्रदायिक सौहार्द खतरे में है. देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश चल रही है. हमें इसे रोकना होगा. ये बातें राजद सुप्रीमो ने रविवार को बेनीपुर विधानसभा के बसुहाम खेल मैदान में चुनावी सभा में कहीं. सभा में उमड़ी भीड़ को देख आह्लादित राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं दंगल है.

हमें देश को तोड़नेवाले को मुंहतोड़ जवाब देना है. प्रदेश की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, सभी सीटों पर राजद गंठबंधन को भारी मतदान वोटरों ने किया है. हम सब पर भारी पड़ेंगे. अब तक संपन्न हुई 20 लोकसभा सीटों पर राजद प्रत्याशी बहुत आगे हैं. भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को उन्होंने दागी बताते हुए कहा कि वो गोधरा कांड के कर्ता-धर्ता हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री गोधरा के इस दंगाई की गोद में 17 सालों तक बैठे रहे और जब महत्वाकांक्षा बढ़ी तो अलग हो गये. प्रदेश की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चौतरफा भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

अफसरशाही चरम पर है. हमारे राज में ऐसा नहीं था. हम कार्यकर्ताओं को मालिक बना रखे थें. वे अधिकारियों से सीधा जवाब तलब करते थे और उनका काम आसानी से हो जाता था. आज एक -एक काम के लिए घूस देना पड़ता है. अपने रेल मंत्रित्व काल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे मैंने रेल महकमा को चमकाया था वैसे ही बिहार को भी चमका दूंगा. बस एक बार आप मौका दिजीए. अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी अली अशरफ फातमी को जिताने के लिए 30 अप्रैल को मतदान करने की अपील की.

अपने भाषण में उन्होंने पार्टी में रहकर बगावत करनेवाले और वोट को खराब करने वाले कार्यकर्ता सहित विधायकों को भी साफ लफ्जों में चेतावनी दी कि अगर ठीक से काम नहीं किये तो वे बरदाश्त नहीं करेंगे. अंजाम वे खुद सोच लें. सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी मो फातमी ने कहा, 30 अप्रैल को कीर्ति आजाद की विदाई कर दें. मतदाता उन्हें दिल्ली भेजने के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन हरा कर. सभा में विधान पार्षद मिश्री लाल यादव, पूर्व प्रमुख जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, डॉ एजाज अली, एसएम जफर इमाम, बदरे आलम, मो कुद्दुस आदि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष बैजू यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें