11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में अटके नीतीश व पासवान

सोनवर्षाराज (सहरसा)/मनीगाछी (दरभंगा) : चुनावी दौरे के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के हेलीकॉप्टर आंधी में फंस गये. इसके कारण उनके हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.सहरसा के सोनवर्षा में सभा करने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मधेपुरा रवाना हुए. उन्हें वहां सभा को संबोधित करना था. हेलीकॉप्टर के […]

सोनवर्षाराज (सहरसा)/मनीगाछी (दरभंगा) : चुनावी दौरे के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के हेलीकॉप्टर आंधी में फंस गये. इसके कारण उनके हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.सहरसा के सोनवर्षा में सभा करने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मधेपुरा रवाना हुए. उन्हें वहां सभा को संबोधित करना था.

हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के पांच मिनट के अंदर ही धूल भरी तेज आंधी आ गयी. इसके कारण पायलट को आगे कुछ नहीं दिख रहा था. हेलीकॉप्टर डगमगाने लगा. यह देख पायलट ने हेलीकॉप्टर को पुन: सोनवर्षा लाया. वहां आपातकालीन लैंडिंग की गयी. मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद कार्यकर्ता व अन्य लोग वहां से जाने की तैयारी में थे.

पुलिस प्रशासन के लोग भी जा रहे थे कि अचानक हेलीकॉप्टर की आवाज सुन कर सब चौंक गये. आपातकालीन लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री आंधी के थमने तक मैदान में ही रहे. बाद में आनन-फानन में वाहनों की व्यवस्था की गयी. इसके बाद सड़क मार्ग से वह मधेपुरा लौटे. जब तक आंधी रही, तब तक मैदान में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से बुला कर उन्होंने बातचीत की. आवश्यक दिशा निर्देश दिया. हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के साथ विधान पार्षद संजय सिंह भी मौजूद थे.

इधर, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के हेलीकॉप्टर को भी आंधी के कारण दरभंगा के मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय के पास आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसमें विधानसभा के विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी सवार थे. ये सभी रैयाम के चुनाव सभा में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक शाम करीब साढ़े चार बजे धूल के गुब्बार के साथ आंधी के कारण अंधेरा-सा छा गया.

पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया. तुरंत पुलिस ने उस स्थल को घेरे में ले लिया. दोनों नेता पास के भाजपा के चुनाव कार्यालय पहुंचे. सूचना मिलते पर भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, नरेंद्र झा, विनोद मिश्र, प्रदीप ठाकुर, सुजय मिश्र सहित भाजपा व लोजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे. मौसम ठीक होने के बाद उनका हेलीकॉप्टर रवाना हो गया. इससे पहले रविवार को रामविलास पासवान के हेलीकॉप्टर को ईंधन खत्म होने के कारण मधुबनी जिले के सरिसोपाही उच्च विद्यालय के मैदान में उतारना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें