अहमदाबाद: भाजपा पर अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान पर 10,000 करोड रुपए खर्च करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आज दावा किया कि भाजपा नेताओं को पता है कि काला धन कहां छिपा हुआ है और वे ‘‘इसका उपयोग करना जानते हैं.’’ शर्मा ने कहा, ‘‘ मोदी का मीडिया अभियान उल्लेखनीय है.
मेरी जानकारी के अनुसार 10,000 करोड रुपए सिर्फ मीडिया पर खर्च किए गए हैं, प्रमुख अखबारों में पूरे पृष्ठों के विज्ञापनों और 500 से ज्यादा टीवी चैनलों पर प्रचार में. ’’उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भाजपा नेताओं का दावा है कि वे काला धन वापस लाएंगे. मैं उनसे सहमत हूं, क्योंकि उन लोगों को पता है कि पैसे कहां छिपे हुए हैं. उन्हें यह भी पता है कि कि उस पैसे का कैसे उपयोग किया जा सकता है.’’ मोदी अपनी रैलियों में काला धन का मुद्दा उठाते रहे हैं.
गुजरात के विकास माडल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ शिक्षा में गुजरात 17वें नंबर पर है, कुपोषण पर काबू पाने में यह सबसे अंत में है. पढाई बीच में छोडे जाने का अनुपात यहां सबसे अधिक है. 1,70,000 करोड रुपए रिण के साथ यह भारत का तीसरा सर्वाधिक रिणग्रस्त राज्य है. यह गुजरात माडल की वास्तविकता है.’’