20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रहा बिहार में पुनर्मतदान, 57.3 प्रतिशत मतदान

पटना: बिहार में 30 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और इसमें 57.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.मतदान का समय तीन घंटे कम कर दिया गया था. इसके बाद भी इतना मतदान हुआ. मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही था हालांकि मतदान का […]

पटना: बिहार में 30 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और इसमें 57.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.मतदान का समय तीन घंटे कम कर दिया गया था. इसके बाद भी इतना मतदान हुआ. मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही था हालांकि मतदान का समय रुप से सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होता है.आज जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए गए, वे कटिहार, बांका, सुपौल संसदीय क्षेत्र में आते हैं. इन क्षेत्रों में 24 अप्रैल को चार अन्य सीटों के साथ मतदान कराए गए थे. चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था क्योंकि वहां ईवीएम में गडबडी थी और उन्हें समय पर नहीं बदला जा सका था.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा, ‘‘ कटिहार में 22 मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद बांका के छह मतदान केंद्रों पर 56.59 प्रतिशत और सुपौल के दो मतदान केंद्रों पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ.’’ इस बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी संजय भुसरेड्डी को महाराजगंज और सारण लोकसभा क्षेत्रों के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और जिलाधिकारी को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में महाराजगंज से राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ पिछले हफ्ते गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.

सारण संसदीय सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद उम्मीदवार राबडी देवी का मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रुडी से हो रहा है.इस बीच चुनाव आयोग 30 अप्रैल को राज्य में चौथे चरण के तहत सात संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए तैयारियां कर रहा है. इस चरण में मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, बेगूसराय और खगडिया में मतदान होने हैं.

इस चरण में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के लिए भी मतदान होने हैं.लक्ष्मणन ने कहा कि चुनाव आयोग ने मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के तहत महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय कम करने का फैसला किया है. इसके साथ ही खगडिया संसदीय सीट के सिमरी बख्तियारपुर और अलौली क्षेत्रों में भी मतदान का समय दो घंटे कम किया गया है. सुरक्षा कारणों से मतदान के समय में कमी की गयी है. मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें