पटना: विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र की वोटरलिस्ट से हजारों मतदाताओं के नाम गायब थे.
शनिवार को कुम्हरार में भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा और 2012 के नगर निगम चुनाव में जिन लोगों ने मतदान किया था, वैसे हजारों वोटरों का नाम 2014 के लोकसभा चुनाव की वोटरलिस्ट से काट दिया गया.
यह जनता के साथ क्रूर मजाक है. महानगर भाजपा इस बाबत मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन देगी और इन लोगों का नाम पुन: जोड़ने की मांग करेगी. बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष किरण शंकर, संजय काबरा, संजीव सिन्हा, वार्ड पार्षद सीमा वर्मा, प्रमिला वर्मा, सुधीर शर्मा, मनोरंजन सिंह, महाराजा महतो, सरवीन यादव और कमला वर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.